Karnataka News : बेंगलुरू (Bengaluru) के स्कूलों में कक्षाओं की नियमित जांच के दौरान बच्चों के बैग में कंडोम गर्भ निरोधक गोलियां लाइटर सिगरेट मिलने की खबर सामने आ रही है। यह जांच शहर के स्कूलों में बच्चों के मोबाइल फोन लाने की शिकायत के बाद शुरू की गयी थी। बेंगलुरू (Bengaluru) शहर के शिक्षा अधिकारियों ने यह चौंकाने वाला खुलास किया है।

कर्नाटक में एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ स्कूल्स (KAMS) के महासचिव डी. शशिकुमार (D Shashi Kumar) ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि स्कूलों में शराब वोडका के शॉट्स लेने जैसी घटनाएं इन दिनों काफी आम हो गई हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात यह है कि ऐसे पदार्थ भी अब स्कूलों में बच्चों के बैग से पाए जा रहे हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद कुछ स्कूलों ने बच्चों के परिवारों के साथ मीटिंग बुलाई थी। नगरभावी के एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि इन बच्चों के माता-पिता भी हमारी तरह ही हैरान थे।

स्कूलों बच्चों को 10 दिन की छुट्टी पर भेजा

जिन स्कूलों में बच्चों के बैग से यह पदार्थ मिले हैं उन्होने स्थिति को सावधानी से संभालने के लिए अभिभावकों को एक नोटिस जारी किया है। स्कूलों ने छात्रों को निलंबित करने के बजाय उनके परिवारों को बच्चों की देखभाल करने और काउंसलिंग करने की राय दी है। एक स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे स्कूलों में काउंसलिंग सत्र होते हैं लेकिन हमने बच्चों के माता-पिता से से कहा है कि वह बाहर से बच्चों के लिए मदद लें। इसके लिए हम उन्हें 10 दिन की छुट्टी देंगे।

अधिकारी बोले- पानी की बोतल में मिली शराब

कर्नाटक में एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ स्कूल्स (KAMS) के महासचिव डी. शशिकुमार ने कहा कि इस दौरान 80 प्रतिशत स्कूलों चेक किए गए हैं। इस दौरान एक स्कूल में एक छात्र के बैग में गर्भनिरोधक (आई-पिल) थे। साथ ही पानी की बोतलों में शराब भी थी।

कुमार ने कहा कि यह बहुत खतरनाक स्थिति है। हम इस संबंध में बच्चों के परिवारों से बात कर रहे हैं। एक अन्य स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा के बैग में एक कंडोम मिला था। जब पूछताछ की गई तो उसने अपनी कक्षा के साथियों पर आरोप लगाया कि यह उन्होने उसके बैग में रखा है।