कोतवाली क्षेत्र में मिशन तिराहा के पास जन्माष्टमी के अवसर पर एक मंदिर में डीजे बजाने को लेकर तनाव हो गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डीजे हटा कर मामला शांत कराया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया। मिशन तिराह के पास बने मंदिर में दो साल पहले डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय से विवाद हो गया था। मंदिर के पास ही दूसरे पक्ष का धार्मिक स्थल है। दूसरे पक्ष का आरोप था कि इससे पहले इस मंदिर में कभी जन्माष्टमी पर डीजे नहीं लगा था। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हुआ था कि इस मंदिर पर डीजे नहीं बजेगा। जन्माष्टमी के अवसर पर इस मंदिर पर लोगों ने फिर डीजे लगा दिया। इसी बात को लेकर रात करीब 11 बजे दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। लोगों के विरोध को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने डीजे बंद कर हटवा दिया।
पुलिस मंदिर के तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस कारर्वाई से नाराज एक पक्ष के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे और सीओ सिटी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीनों युवकों को छोड़ दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। सीओ सिटी अविनेश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया गया है।अपात्रों को राशन देने पर होगी कार्रवाई : डीएम पुष्पा सिंह की अध्यक्षता में शहर के नगर क्षेत्र और तहसीलों के नगर क्षेत्रों में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली की बैठक गन्ना शोध परिषद में संपन्न हुई। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि अपात्रों को राशन देने पर कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
डीएम की ग्राम प्रधान और सचिव के साथ बैठक : डीएम पुष्पा सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों व सेक्रेटरी के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों व सेकेट्ररी को निर्देश दिए कि जो शौचालय मानक के अनुरूप दिए गए हैं, उनको जल्द से जल्द से बनवाएंं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए जिन प्रधान व सेकेट्ररी के द्वारा पहली किस्त का जितनी जल्द काम करा दिया जाएगा, उतनी ही जल्दी दूसरी किस्त आवंटित कर दी जाएगी। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि जिन प्रधानों व सेकेट्ररी के द्वारा कार्य पूर्ण हो गया है।

