दलित युवती से छेड़छाड़ की घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। घटना से नाराज एक समुदाय के लोगों ने पहले कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और उसके बाद एक धार्मिक स्थल पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हंगामा करने वाली भीड़ का कहना था कि युवती ब्यूटी पार्लर में कार्य करती है और शुक्रवार देर शाम रिक्शे से घर लौट रही थी। रास्ते में चार युवकों ने उसे रिक्शे से खींच लिया और छेड़खानी की।
स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज करने से इंकार किया, जिसके बाद लोग भड़क उठे और कोतवाली पर हंगामा करने लगे। अंतत: पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। कोतवाली से लौट रही भीड ने रास्ते में एक धार्मिक स्थल पर पथराव किया और कई गाडियां क्षतिग्रस्त कर दी।
वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उग्र भीड को समझाया बुझाया। स्थिति तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में है। एहतियातन इलाके में पीएसी भी तैनात की गयी है।