बेंगलुरु में साल 2017 की पहली बिग फैट वेडिंग इसी वीकेंड होने जा रही है। दूल्हा है अक्षय भंसाली, जो एमटीवी न्यू यॉर्क में प्रड्यूसर हैं और दुल्हन है क्रुतिका राजे घोरपड़े। अक्षय इस साल सितंबर 19 को 38 के और क्रुतिका 19 अक्टूबर को 28 साल की हो जाएंगी। अक्षय के पिता सिद्धार्थ भंसाली एक कार्डियोलॉजिस्ट हैं और लंबे समय से लुसियाना में रह रहे हैं। उनकी मां यशोधरा राजे शिवराज चौहान सरकार में कॉमर्स मिनिस्टर हैं। वह महाराज जिवाजीराव सिंधिया और विजया राजे सिंधिया की सबसे छोटी बेटी थीं।

यह तो नहीं पता कि राजकुमारी यशोधरा और डॉक्टर की मुलाकात कहां हुई, लेकिन शायद उनके परिवार को आपत्ति थी कि डॉ.सिद्धार्थ राजवाड़े खानदान से नहीं है। इस तलाकशुदा कपल के तीन बच्चे हैं-अक्षय, अभिषेक और त्रिशला। यशोधरा मध्यप्रदेश विधानसभा से 1998, 2003 और 2013 चुनी जा चुकी हैं। साल 2009 में वह ग्वालियर से लोकसभा के लिए चुनी गई थीं। 2009 में अक्षय चुनावी कैंपेन के दौरान अपनी मां के साथ थे।

अगर वधू पक्ष की बात करें तो क्रुतिका कर्नाटक राजघराने के कार्तिकेय राजे घोरपड़े की बेटी हैं। उनके दादा मुरलीराव यशवंतराव घोरपड़े एक राजकुमार और राजनेता रह चुके हैं। वह एक शानदार फोटोग्राफर भी थे। क्रुतिका की मां अंबिका राजे बड़ौदा राजघराने से हैं। अंबिका के पिता प्रभातसिंह गायकवाड़ बेहद अमीर शख्स थे और 1956 में वह आईएएस बने थे। उन्होंने गुजरात के चीफ सेक्रेटरी और कई अन्य अहम पदों पर काम किया था। प्रभातसिंह गायकवाड़ के चचेरे भाई और भतीजे, दोनों ने भारत के लिए क्रिकेट खेला है। दत्ताजी गायकवाड़, फिलहाल भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उनके बेटे अंशुमन गायकवाड़ ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट मैच खेले हैं।

बड़ौदा के गायकवाड़ परिवार का सिंधिया के साथ भी एक पुराना रिश्ता है। महाराज सयाजीराव की खूबसूरत बेटी इंदिरा देवी की यशोधरा राजे के दादा माधवराव सिंधिया के साथ शादी तय हुई थी। लेकिन 1911 में जब दिल्ली दरबार लगा था तो सभी राजा किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी से मिलने गए थे। वहां इंदिरा देवी कूच बेहर के शाही परिवार के जितेंद्र से मिलीं और दोनों में प्यार हो गया। हिम्मत दिखाते हुए इंदिरा ने माधवराव से मंगनी तोड़ दी और इस फैसले से महाराज सयाजीराव को काफी धक्का पहुंचा था। उनके परिवार ने इंदिरा और जितेंद्र की शादी रुकवाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।