BJP Leader Taunt on Shiv Sena: भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने भाजपा विधायक नितेश राणे अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में महाराष्ट्र के पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब की एक तस्वीर साझा की है जिसके बैक ग्राउंड में हिना फिल्म का वो गीत… ‘देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए…’ लगाया गया है।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत पर छापेमारी के बीच नितेश राणे के इस ट्वीट को अनिल परब के ऊपर तंज के रूप में देखा जा रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब भी अब मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के टारगेट पर हैं। अनिल परब की पेशी 21 जून को ईडी के सामने हुई थी।
Money Laundering मामले में हो रही है पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व परिवहन मंत्री को महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में दापोली समुद्र तट पर होने वाले एक रिसॉर्ट के निर्माण में अतिक्रमण क्षेत्र में (जिसे तटीय विनिमय क्षेत्र कहते हैं) कथित उल्लंघन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था।
शिवसेना के बड़े नेताओं में शुमार हैं Anil Parab
प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल परब और अन्य कई लोग जो इसमें शामिल थे उनके खिलाफ पीएमएलए के तहत एक और मामला दर्ज करने के बाद मई में उनके आवास और उनसे जुड़े लोगों के घरों पर छापा मारा था। आपको बता दें कि 57 वर्षीय अनिल परब शिवसेना के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं वो शिवसेना से तीन बार विधायक, विधानमंडल में उच्च सदन और राज्य परिवहन और संसदीय मामलों के मंत्री रह चुके हैं।
संजय राउत को 4 अगस्त तक ED की कस्टडी
इसके पहले ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को 4 अगस्त तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी ने आठ दिन की रिमांड मांगी थी। जिसका राउत के वकील ने विरोध किया था।