उत्तर प्रदेश के बहजोई थाना क्षेत्र में कैंटर व पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में 8 लोगो की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल गंभीर रुप से हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मंगलवार (18 जून) देर रात बेहजोई थाना क्षेत्र के मुरादाबाद – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास कैंटर व पिकअप वाहन की टक्कर हो गई जिसमे आठ लोगो की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। सभी मृतक लहरावन गांव के निवासी थे।

शादी समारोह से लौट रहे थेः पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि कि घटना के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है जबकि शवों की पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। यह लोग बदायूं के उघेती से शादी समारोह से वापस आ रहे थे। बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में दलावलपुर गांव के ग्रामीण बारात लेकर मछरेहटा जा रहे थे। इस दौरान बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॅाली को एक टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
National Hindi News, 19 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

भड़के लोगः इस भीषण हादसे के बाद हाईवे पर मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया। सभी मृतक डलवाल गांव के रहने वाले थे।