Bengaluru Rape Case: कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप (Kolkata Rape Case) और मर्डर के मामले को लेकर पूरा देश गुस्से में है लेकिन कुछ हैवान अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहे हैं। आज सुबह ही देहरादून के बस स्टैंड से एक नाबालिग लड़की के रेप की ख़बर सामने आई थी। इसके बाद अब नया मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है, जहां के एक कॉलेज में पढ़ने वाली फोर्थ ईयर की छात्रा पार्टी से लौटते वक्त एक दरिंदे की हैवानियत का शिकार हो गई।

पुलिस ने बताया रविवार की सुबह बेंगलुरु में एक 21 वर्षीय युवती के साथ अज्ञात बाइक सवार शख्स ने सूनसान जगह पर ले जाकर कथित तौर पर बलात्कार किया। इस केस को लेकर ACP (East) रमन गुप्ता के अनुसार लड़की एक कॉलेज में पढ़ती है और पार्टी करने के बाद घर लौट रही थी।

कोलकाता रेप-मर्डर केस का SC ने लिया स्वतः संज्ञान, CJI चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई

दोस्त करते रहे तलाश

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार को लगभग 1 बजे हुई। महिला को HSR लेकर आउटर एरिया में गया। होसुर सर्विस रोड के पास एक ट्रक के पीछे पाया गया। उसने केवल एक लाल जैकेट पहना हुआ था। छात्रा को ढूंढ रहे उसके दोस्तों ने उसके लिए इमरजेंसी संदेश भी भेजे। लोकेशन भी निकालने की कोशिश की लेकिन फिर भी उसका पता नहीं चल सका।

बदहवास हालत में मिली थी पीड़िता

वहीं जब छात्रा के बारे में पता चला तो, उसकी हालत बेहद खराब थी। इसके चलते उसके ही दोस्तों ने छात्रों का कपड़े पहनाए थे। पुलिस के मुताबिक, छात्रा के दोस्तों ने पीड़िता के पास एक शख्स को महज पैंट पहने देखा था, जो कि अज्ञात था। वह घबराया हुआ लग रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसकी हालत स्थिर है।

क्या कोलकाता केस में ‘बड़ी मछली’ को बचाया जा रहा? लेडी डॉक्टर के पिता और सहयोगियों ने किया बड़ा खुलासा

पीड़िता की मेडिकल की रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार के कानून की धारा बीएनएस 64 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि आज ही देहरादून से बलात्कार की एक और वारदात सामने आई थी, जिसमें एक नाबालिग लड़की का रोडवेज की बस में गैंगरेप किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ड्राइवर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।