उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ऐसी कॉलोनी है, जहां हर घर पर आपको ‘सामूहिक पलायन’ के पोस्टर लगे मिल जाएंगे। यहां शिव कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने अपने घरों के बाहर लिख रखा है, ‘सामूहिक पलायन, यह घर बिकाऊ है। संपर्क करें।’ यहां के लोगों को कहना है कि उन्हें दो परिवार सामूहिक पलायन के लिए मजबूर कर रहे हैं। ये पोस्टर पिछले सप्ताह लगाए गए थे।
लाजपत नगर के शिव कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां के दो मकान मुसलमान परिवार को बेच दिए गए हैं, इस वजह से अब वे यहां नहीं रहना चाहते। पिछले 40 साल से यहां रहने वाले परिवार के सदस्य गौरव कोहली ने कहा, ‘हमारे बीच आपसी सहमति बनी थी कि हम अलग-अलग इलाके में रहेंगे। इस फैसले के अच्छे परिणाम भी मिले थे। अब वे यहां जबरदस्ती रहना चाहते हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं।’
कोहली ने कहा, ‘हमारी संस्कृति अलग है। हमारे अपने त्योहार हैं और अपने तरीके से मनाते हैं। वे अपने त्योहारों के दौरान कुर्बानी करते हैं।’
विरोध करने के लिए यहां के लोग रोज शिव मंदिर पर इकट्ठा होते हैं। मंदिर के भी गेट पर एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसपर लिखा है कि आसपास के सभी लोग अपना मकान बेचना चाहते हैं। लोगों का कहना है वे मंदिर को बचाने के लिए भी ऐसा कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने जांच के लिए टीम भेजी। एसएसपी के साथ डीएम भी इस कॉलोनी का मुआयना करने पहुंचे थे।
यूपीः फिरोजाबाद का नाम बदला जा सकता है, पंचायत से पास हुआ प्रस्ताव
डीएम ने कहा, ‘इस कॉलोनी में 81 घर हैं। दो महीने पहले एक शख्स ने मुस्लिम परिवार को दो मकान बेच दिए। इन घरों में अभी कोई नहीं रह रहा है और दोनों पर ताला लगा हुआ है। हमने लोगों को समझाने की कोशिश की कि अपनी संपत्ति बेचने से किसी को रोका नहीं जा सकता है। पता चला है कि यहां रहने वाले कुछ लोग उसे खरीदना चाहते थे लेकिन उनकी जानकारी के बिना ये मकान बेच दिए गए।’
पुलिस ने भी अपने बयान में कहा है कि यहां के कुछ लोग नहीं चाहते कि किसी बाहरी को यहां का मकान बेचा जाए। पुलिस ने कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं यहां रहने वाले विवेक शर्मा का कहना है कि यह मकान अपनी असली कीमत से तीन-चार गुना ज्यादा दाम में खरीदा गया है। इतनी कीमत में वे शहर में कहीं और भी मकान ले सकते थे।