मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बाल बाल बचे हैं। जिस हॉट एयर बैलून से सीएम मोहन सवारी करने वाले थे, उसके निचले भाग में अचानक से आग लग गई। सुरक्षा गार्ड्स ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सीएम मोहन यादव को हॉट एयर बैलून से उताारा और आग पर भी काबू पा लिया।

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम मोहन यादव शनिवार सुबह को गांधीनगर फॉरेस्ट में हॉट एयर बैलून में सवारी करने गए थे। लेकिन तेज हवा की वजह से बैलून उड़ान नहीं भर सका और उसके निचले भाग में आग लग गई।

अभी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं और आग पर भी काबू पा लिया गया है। असल में सीएम मोहन यादव शुक्रवार शाम को गांधीनगर फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने चंबल डैम के बैकवॉटर का आनंद भी लिया था और शनिवार सुबह को बोटिंग में भी हिस्सा लिया। बोटिंग के बाद ही वे हॉट बैलून में सवारी करने जा रहे थे, लेकिन तब हादसा हो गया। खुद सीएम मोहन यादव ने इस हादसे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

लेकिन मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने एक अलग बात बताई है। उन्होंने ऐसे किसी भी हादसे से इनकार किया है। वे कहती हैं कि सोशल मीडिया हैंडल्स और अन्य चैनलों पर यह अफ़वाह फैलाई जा रही है कि हॉट एयर बलून में आग लग गई। यह पूरी तरह गलत है। वहाँ ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है। जो दृश्य दिखाए जा रहे हैं, वे दरअसल उस आग के हैं जिसे गुब्बारे को फुलाने के लिए जानबूझकर लगाया जाता है। यह पूरी तरह सुरक्षित और निगरानी में किया जाने वाला कार्य है।

वैसे शुक्रवार को झाबुआ में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि दिवाली के बाद लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता मौजूदा 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये होगी।

ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी