गुजरात सरकार ने नए साल की शुरुआत पर एक बड़ा फैसला लिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें बनासकांठा जिले को दो भागों में बांट दिया गया। यानी गुजरात में एक और जिला बन गया है। स्थानीय लोग लंबे समय से वाव-थराद को अलग जिला बनाने की मांग कर रहे थे।

जानें क्यों लिया गया फैसला

गुजरात सरकार ने अपने बयान में कहा, “मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बनासकांठा जिले को दो जिलों में विभाजित करने की घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मौजूदा बनासकांठा जिले से एक नया वाव-थराद जिला बनाने की घोषणा की। प्रशासनिक और भौगोलिक चुनौतियों को कम करने और सरकारी सेवाओं को जनता तक अधिक कुशलता से पहुंचाने के लिए, जिले को दो में विभाजित किया जाएगा। वाव-थराद और बनासकांठा अब दो जिले होंगे। प्रशासनिक, भौगोलिक और आर्थिक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, पालनपुर बनासकांठा जिले का मुख्यालय बना रहेगा, और थराद नए वाव-थराद जिले के मुख्यालय के रूप में काम करेगा।”

गुजरात सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेष पटेल ने नए जिले के गठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बनासकांठा जिले के मौजूदा 14 तालुकों में से 8 तालुका और 4 नगर पालिकाओं को नए जिले वाव-थराद में शामिल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब गुजरात में कुल 34 जिले हो जाएंगे।

पटना में RJD का नया चुनावी पोस्टर- आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग

9 नगरपालिका बनेंगे महानगरपालिका

इसके साथ ही राज्य सरकार ने गुजरात के 9 नगरपालिका को भी महानगरपालिका बनाने का फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद राज्य में महानगरपालिकाओं की संख्या 17 हो जाएगी।

मंत्री ऋषिकेष पटेल ने बताया कि दोनों जिलों में गावों को समान रूप से विभाजित किया गया है और हरेक जिले में करीब 600 गांव हैं। मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वाव-थराद जिले का क्षेत्रफल 6257 वर्ग मीटर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बनासकांठा क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक/भौगोलिक/वित्तीय आदि के मामले में अधिक लचीलापन प्रदान करने के लिए पालनपुर को बनासकांठा जिले का मुख्यालय और थराद को वाव-थराद जिले का मुख्यालय बनाए रखने का निर्णय लिया है।