UP News: बागपत के गंगनौली गांव में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक मौलवी की पत्नी और उनकी दो बेटियों की हत्या कर दी गई। मुफ्ती देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहकर गए थे। तिहरे हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लोगों ने बताया कि मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना का रहने वाला मौलवी पिछले चार सालों से अपने परिवार के साथ मस्जिद परिसर में रह रहा था। उसकी पत्नी इसराना वहां बच्चों को पढ़ाती थी।
हत्या का पता तब चला जब मस्जिद में रोजाना पढ़ने आए कुछ बच्चों ने शव देखे और शोर मचाया। पुलिस ने बताया कि घटना से पहले मस्जिद परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए थे। हत्या की सूचना मिलने पर एसपी सूरज कुमार राय, एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार चौहान और सर्किल ऑफिसर विजय कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने खड़ा किया हंगामा
जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने शवों को हटाने की कोशिश की, कुछ ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया और जल्दी न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर और उन्हें शांत कराकर स्थिति को नियंत्रण में किया। एसपी (बागपत) सूरज राय ने कहा, “मौलवी की पत्नी का शव फर्श पर पड़ा मिला, जबकि दोनों लड़कियों के खून से लथपथ शव एक चारपाई पर पड़े थे। शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि उनके सिर पर किसी पैनी चीज से प्रहार करने से उनकी मौत हुई है और ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी परिवार तक पहुंच सकता था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।”
ये भी पढ़ें: शरीर नीला पड़ गया… ग्रेटर नोएडा में किशोर की मौत के बाद हंगामा
बेटी ने मुफ्ती को भेजा था मैसेज
देवबंद में कार्यक्रम में शामिल होने गए मुफ्ती के फोन पर उनकी बेटी सुमैया का एक मैसेज मिला है। वह मैसेज शनिवार सुबह को करीब 10:30 बजे इसराना के मोबाइल से भेजा गया था। उसमें लिखा हुआ था कि अब्बू वापस आते हुए ये वाला खिलौना जरूर लेकर आना। मुफ्ती ने अपने फोन पर भेजा गया मैसेज पुलिस को दिखाया। मुफ्ती इब्राहिम के साथ चार और भी लोग देवबंद कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। पुलिस ने चारों साथियों से भी पूछताछ की। पूछताछ में चारों ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे मुफ्ती इब्राहिम मस्जिद से निकलकर बराल पहुंचे। मुफ्ती उन्हें बराल मिले। इसके बाद वहां से कांधला और फिर देवबंद कार्यक्रम में पहुंच गए।