क्रिकेट मैच को लेकर हुए टकराव के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा में दो गुटों में पत्थरबाजी हुई। दो दिन से गुटों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इटावा ग्रामीण के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सत्यपाल सिंह ने कहा कि शनिवार को क्रिकेट मैच को लेकर विवाद शुरू हुआ था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले भी दोनों गुटों के बीच क्रिकेट टीम को लेकर मारपीट हुई थी। अब फिर शनिवार को दोनों में विवाद हुआ और फिर इन्होंने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी को भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है।

घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए एएसपी सिंह ने कहा, दो पक्षों में पथराव हुआ था। दोनों पक्षों में पहले भी क्रिकेट टीम के आधार पर मारपीट हो चुकी थी।” एएसपी ने कहा, “कार्रवाई हो चुकी है, अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। कोई गोली नहीं चली।” एएसपी सिंह ने कहा, “कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है और जो बचे हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।”

झारखंड में दो गुटों ने किया पथराव

उधर, झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हुई हिंसा के संबंध 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां रामनवमी के झंडे पर मांस का टुकड़ा चिपकाया गया था, जिसके बाद दो गुटों में हिंसा शुरू हो गई। इस दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुई थी, जिसके बाद दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने बताया, “राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अभय सिंह समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।”

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुबह इलाके में फ्लैग मार्च भी किया था। एसएसपी ने बताया कि शास्त्रीनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों ने इंटरनेट सेवा बाधित होने की शिकायत की है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।