इंडिया गेट के पास जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में तैनात सीआइएसएफ के जवान 30 साल के मुन्ना कुमार राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। डिप्रेशन की वजह से उसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा था। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसने बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक मुन्ना सीआरपीएफ बल में धोबी का काम करता था। घटना की जानकारी सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे मिली। सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवान ने उसे पहली मंजिल पर मृत लटके पाया देखा।