West Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना (North 24 Pargana District) में रुस्तम गुमटी इलाके में सीआईडी बम स्क्वायड (CID Bomb Squad) ने 15 देसी बम बरामद (Recovered 15 Crude Bomb) किए हैं। उत्तर 24 परगना के जगदल इलाके में कुछ दिनों पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इलाके में बमबारी और कई घरों में तोड़-फोड़ करके आग लगा दी गई थी। जिसकी वजह से अभी तक वहां तनाव का माहौल बना हुआ है।

CID बम स्क्वायड ने उत्तर 24 परगना के रुस्तम गुमटी इलाके से 15 देसी बम बरामद किए। CID की बम स्क्वायड टीम ने बाद में एक बंद पेपर मिल में सभी बमों को ले जाकर डिफ्यूज कर दिया। जगदल थाने की पुलिस ने एक घर की तलाशी के दौरान 6 देसी बम बरामद किए हैं। ये बम बिस्किट फैक्ट्री के सामने मिले हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि ये बम किसने और कब रखे थे।

रुस्तम गुमटी इलाके में हुई थी युवक की हत्या

ईटीवी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक बैरकपुर के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने कहा,’जिस जगह पर युवक की हत्या हुई थी उसकी बार-बार तलाशी ली जा रही थी। मंगलवार की रात उस जगह से एक बम बरामद किया गया था। रुस्तम गुमटी इलाके में शाम के समय बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है। हालांकि, ईटीवी इंडिया ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

स्वाभाविक रूप से शनिवार को पूरे इलाके की सभी दुकानें बंद हैं जगदल पुलिस के साथ बीएएफ को मौके पर तैनात कर दिया गया है। घटना को लेकर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा,’क्षेत्र में पिछले कुछ समय से असामाजिक हिंसा में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप 15 दिन के भीतर भाटपारा जगद्दल क्षेत्र में तीन युवकों की जान चली गई। पुलिस प्रशासन को इस मामले में सक्रिय होना चाहिए।’