चटनी के लिए हत्या… सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन मध्यप्रदेश के दतिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां चटनी के बेस्वाद होने के कारण पति ने पत्नी की बाका से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल आरोपी पति आनंद गुप्ता की गांव किनारे हाईवे पर चाय-नाश्ते की दुकान है। सुबह पत्नी (प्रीति) घर से समोसा और कचौड़ी बनाकर दुकान के लिए हर रोज देती थी। आज  भी प्रीति ने समोसा-कचौड़ी तैयार की और आनंद उसे लेकर दुकान जाने की तैयारी करने लगा। नाश्ते के साथ चटनी की भी जिम्मेदारी प्रीति की थी। चटनी तैयार होने के बाद जब आनंद ने उसे चखा तो वह बेस्वाद लगा। इसपर वह पत्नी पर भड़क गया।

आरोपी आनंद ने पत्नी से बोला- चटनी में बिल्कुल भी स्वाद नहीं है। ऐसे में तो ग्राहक, दुकान पर आना ही बंद कर देंगे। दुकानदारी ठप हो जाएगी। इसपर पत्नी ने भी पलटकर जवाब दे दिया। फिर क्या था पति ने ना आव देखा-ना ताव। पत्नी प्रीति पर टूट पड़ा। घर में रखे बाके से ताबड़तोड़ वार करने लगा। जिससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना मध्यप्रदेश के दतिया जिले के उपराय गांव की है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटानास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार घटना सुबह 8 बजे की है। आरोपी ने करीब 16-17 साल पहले प्रीति से शादी की थी। इनके दो बच्चे भी हैं, जो घटना के समय दुकान पर थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।