बेंगलुरु के बेहद व्यस्त इलाकों में शुमार चर्च स्ट्रीट पर बीते दिनों अजीबोगरीब तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देने के कुछ मामले सामने आए हैं। बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यहां ऐसे किन्नर घूमते हैं जो अचानक किसी के भी गले लग जाते हैं, लेकिन जब वो दूर जाते हैं तो कुछ पल बाद अहसास होता है कि ‘जादू की झप्पी’ महंगी पड़ गई। दरअसल गले लगने के दौरान ये किन्नर चेन, पर्स, मोबाइल जैसे कीमती सामान लूटकर भाग जाते हैं। चर्च स्ट्रीट पर सिलसिलेवार इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

कबॉन पार्क पुलिस को शुक्रवार (17 मई) को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (15 मई) की रात एक किन्नर ने उन्हें गले लगाया और जाते वक्त चेन खींचकर चंपत हो गया। उत्तरहल्ली के रहने वाले शिकायतकर्ता समीर अबुबकर कुमारस्वामी ले-आउट में कपड़ों का बिजनेस करते हैं। बुधवार को समीर अपने दोस्तों के साथ चर्च स्ट्रीट गए थे। रात करीब 11:30 बजे उन्होंने खाना खाया और कोकोनट ग्रोव बार के पास खड़े हुए थे। उन्होंने अपनी कार पार्क की हुई थी।

समीर ने बताया, ‘हम स्मोकिंग कर रहे थे, तभी दो किन्नर आए और हमसे बात की। मैंने टी-शर्ट पहन रखी थी और सोने की चेन दिख रही थी। किन्नरों में से एक ने साड़ी पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने ट्राउजर और टी-शर्ट। उनमें से एक ने मेरे पास खड़े मेरे भाई से हाथ मिलाया, इसके ठीक बाद मुझे हग किया। मैंने असहज लगने पर तुरंत उसे दूर धकेला। उसने कुछ नहीं कहा और दूर जाकर पहले से उसका इंतजार कर रहे एक ऑटो में बैठ गया। इसके ठीक बाद जब मैं अपनी कार में बैठा तो मुझे उसका व्यवहार संदिग्ध लगा। मैंने तुरंत अपनी जेब चेक की, इसके बाद मुझे पता चला कि मेरी चेन गायब है। 42 ग्राम की उस चेन की कीमत करीब 1.25 लाख रुपए थी।’

National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

कबॉन पार्क पुलिस ने इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज जुटा ली है, जिसकी जांच की जा रही है। फुटेज में दो संदिग्ध एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों में से एक ने पीड़ित को गले लगाया और घटनास्थल से निकल गया। देखने में ऐसा लग रहा था कि वे आपसी समझ और सहमति से गले लग रहे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।’

पुलिस ने कहा कि अधिकारी पूरे मामले में शामिल ऑटो रिक्शा के चालक की भी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक हाल ही में चोरी के मामले में कुछ किन्नरों को गिरफ्तार किया गया था। कबॉन पार्क पुलिस ने चर्च स्ट्रीट इलाके में जवानों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। यहां कुछ महिला सिपाही भी तैनात की जाएंगी।