Christmas Day : पूरी दुनिया आज क्रिसमस का त्योहार मना रही है। भारत में इस त्योहार की खास रौनक देखने को मिल रही है। हालांकि कई जगहों पर कुछ संगठन इस त्योहार का विरोध भी कर रहे हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद ने राज्य के स्कूलों से कहा कि वे ‘सनातन हिंदू’ छात्रों को उनके माता-पिता की अनुमति के बिना सांता क्लॉज के रूप में तैयार होने और क्रिसमस ट्री लाने के लिए न कहें।
विश्व हिंदू परिषद (Vishw Hindu Parishad) द्वारा भोपाल के सभी स्कूलों को लिए गए पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में क्रिसमस पर होने वाले कार्यक्रमों में छात्रों के सांता बनाया जाता है और उनसे कहा जाता है कि वे क्रिसमस ट्री लेकर आएं। यह हिंदू सभ्यता पर अटैक है। यह हिंदू छात्रों को ईसाई धर्म की तरफ प्रभावित करने का षड्यंत्र है।
इस पत्र के जरिए वीएचपी ने नॉन-मिशनरी स्कूलों में क्रिसमस डे (Christmas Day) कार्यक्रम मनाने पर सवाल भी खड़ा किया है। वीएचपी ने कहा है कि क्या हिंदू बच्चों को सांता बनाकर स्कूल ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे हैं? वीएचपी ने पत्र में आगे कहा, “हमारे हिंदू बच्चों को राम बनें, कृष्ण बनें, बुद्ध बनें, गौतम बनें, महावीर बनें, गुरु गोविन्द सिंह बनें, ये सब बनें, क्रांतिकारी बनें, महापुरुष बनें, लेकिन सांता न बनें।”