Chirag Attack Nitish: बिहार के पूर्णिया में पांच लोगों की हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। अंधविश्वस की आड़ में बेरहमी से लोगों की हत्या की गई है। इससे पहले नालंदा में भी हत्या हुई। अब इन्हीं मामलों को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है और चिराग पासवान ने सीधे नीतीश कुमार से सवाल पूछे हैं। चिराग का निशाना साधना इसलिए मायने रखता है क्योंकि वे इस समय एनडीए का हिस्सा हैं जिसमें नीतीश की पार्टी जेडीयू भी शामिल है।
चिराग का नीतीश पर निशाना
चिराग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कल नालंदा के बिहारशरीफ में अपराधियों द्वारा 16 वर्षीय हिमांशु पासवान एवं 20 वर्षीय अनु कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह जघन्य घटना न केवल मानवता को झकझोरती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
जब पत्नी मंजू ने दिए चुनाव लड़ने के लिए पैसे, नीतीश ने भी खाई कसम
चिराग ने आगे लिखा कि प्रदेश ने अपराध चरम पर है , प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में अपराधियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देना ये स्पष्ट दर्शाता है कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है। स्थानीय प्रशासन से दूरभाष के माध्यम से मेरी बात हुई है , अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई हेतु निर्देशित भी किया।
चिराग की नीतीश को नसीहत
केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर बिहार में एक भी हत्या होती है तो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। कहां चूक हुई है, इसे हमें सुधारना होगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके हमें एक उदाहरण देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटे।
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या