Chirag Paswan on Hooch Tragedy: बिहार जहरीली शराब (Bihar Denatured Alcohol Case ) पीने से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एलजेपी (राम विलास पासवान) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दावा किया है कि जहरीली शराब (Denatured Alcohol) पीने से बिहार में होने वाली मौतों के आंकड़े को छुपाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि जहरीली शराब पीने से कम से कम 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। पासवान ने कहा कि इस मामले में सच्चाई को दबाया जा रहा है। हूच ट्रेजेडी के बाद कई शवों को पोस्टमार्टम (Postmartam) किए बिना उनका अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

Hooch Case में पीड़ित परिवारों पर डाला जा रहा है दबाव

पासवान ने इस बात का भी दावा किया है कि जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवारों पर इस बात का दबाव डाला जा रहा है कि वो ये न कहें कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, नहीं तो जेल भेज देंगे। चिराग पासवान ने आगे ये बी कहा कि बिहार के CM नीतीश कुमार की इस मुद्दे पर खामोशी यहां के भ्रष्ट अधिकारियों को मौन समर्थन है।

जांच के लिए SIT की टीम गठित

बिहार में जहरीली शराब के मामले की जांच के लिए SIT की टीम गठित कर दी गई है। इस टीम का की कमान एक अतिरिक्त एसपी को दी गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि एसआईटी की इस टीम में 31 पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है। इसमें तीन डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। इस दौरान सारण के डीएम ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि बीते 48 घंटों में 126 शराब के कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है।

Nitish Government नहीं दे रही है मुआवजा

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि जहरीली शराब मामले में वो किसी को भी एक पैसा मुआवजा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पियोगे तो मरोगे। सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। बीजेपी ने राज्य में शराबबंदी का समर्थन किया था।