आप ने कहा कि दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं के लिए जेड प्लस सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगे हालांकि पार्टी की जबर्दस्त जीत के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल जेड प्लस सुरक्षा नहीं लेंगे क्योंकि इससे लोगों से उनके सम्पर्क में बाधा आएगी। हमने अभी तक किसी तरह की सुरक्षा की मांग नहीं की है, इसलिए उससे इनकार करने का कोई सवाल ही नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा स्वीकार करनी है तो पुलिस को इसके लिए ठोस कारण के साथ ही ऐसी सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे के स्तर के बारे में जानकारी देनी चाहिए।’’
उन्होंने यद्यपि कहा कि केजरीवाल की सुरक्षा पार्टी की निर्णयक जीत के बाद बढ़ा दी गई है।
विशेष आयुक्त (सुरक्षा) एस बी के सिंह ने मंगलवार को कहा था, ‘‘अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करायी गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया करायी गई थी जो आज भी जारी है। पुलिस का एक वाहन हमेशा उनके साथ रहता है और उनके घर के बाहर भी कुछ सुरक्षा है।’’
आशुतोष ने कहा, ‘‘यद्यपि बुधवार को सुरक्षा में कुछ बढ़ोतरी की गई है लेकिन कोई जेड प्लस सुरक्षा नहीं दी गई है।’’
इस बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी कौशांबी निवासी केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी। उन्हें स्वचालित हथियारों से लैस 12 कमांडो 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराएंगे।