जयपुर की एक अदालत ने मंगलवार को 23 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सोदाला के सहायक पुलिस आयुक्त नेम सिंह ने आईएएनएस को बताया, “बी.बी. मोहंती को मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।” मोहंती ने सोमवार शाम समर्पण किया था। उन्हें 23 नवंबर को दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा। जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त योगेश दाधीच ने बताया, “वर्ष 2014 से फरार मोहंती सोमवार शाम सोदाला में एसीपी कार्यालय आए और समर्पण कर दिया।”

उत्तर प्रदेश की एक महिला ने वर्ष 2014 में मोहंती पर 2013 में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। अदालत के आदेश के बाद महेश नगर पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता ने मोहंती पर न्यू श्रीनगर रोड के करीब एक फ्लैट में लगातार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मोहंती ने उसे आईएएस की परीक्षा पास कराने का झांसा दिया था। मामला दर्ज होने के बाद, मोहंती ने पुलिस को कोई बयान नहीं दिया था। मोहंती के विरुद्ध शिकायत दर्ज होने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उसके बाद से वह फरार थे। बाद में वर्ष 2014 में, यहां की एक अदालत ने पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश नहीं होने पर मोहंती के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था।