छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह सामान्य तौर पर कुर्ता पायजामा पहनते हैं लेकिन, यहां पर वे जींस टीशर्ट, गॉगल्स और बाइकिंग जैकेट पहने दिखाई दिए। इतना ही नहीं सीएम बघेल ने बाइक राइडिंग भी की। नैशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन करने के दौरान सीएम बघेल ने बाइक राइडिंग की।
रायपुर के बूढ़ा तालाब में होने वाली बाइक रेसिंग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्साहित नजर आए। उन्होंने नेशनल सुपर क्रास बाईक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के पहले बाइक राइडिंग का लुत्फ उठाया। सीएमओ छत्तीसगढ़ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है।
छत्तीसगढ़ में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ मोटर स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा रायपुर में रोमांचक, तेज गति एवं साहस से भरपूर नैशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग-2022 का आयोजन किया जा रहा है। आउटडोर स्टेडियम में इसके लिए अभ्यास सत्र 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा जबकि मुख्य स्पर्धा 6 मार्च (रविवार) को होनी है।
इस चैंपियनशिप के बारे में बताएं तो, फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में आयोजित होने वाले रेसिंग के महाकुंभ में भाग लेने देश भर से राइडर्स रायपुर आ रहे हैं। बाइक रेसिंग के लिए खासतौर पर ट्रैक का बनाए जा रहे हैं। सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग स्पर्धा के बाद विदेशी राइडर्स द्वारा फ़्री स्टाइल मोटर स्पोर्ट्स रेसिंग भी देखने को मिलेगी जिसमें वे कई फ़ीट बाइक उछालकर कलाबाजी करते नजर आएंगे।
कम उम्र के राइडर्स पर भी सभी की नजरें
11 साल की डर्ट बाइक राइडर और अभी तक कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी अलीना मंसूर शेख़, 12 वर्षीय बाइक राइडर अनस्त्या और देश के सबसे कम उम्र के डर्ट बाइक राइडर्स में शुमार 9 वर्षीय यश शिंदे समेत कम उम्र के कई राइडर्स इस बाइक रेसिंग में शामिल होंगे।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने इस चैंपियनशिप के बारे में बताया कि छत्तीसगढ़ वर्ग में केवल छत्तीसगढ़ के निवासी ही भाग ले सकेंगे। हर वर्ग में कम से कम आधा दर्जन बाइक सवार होंगे। यदि किसी वर्ग में 10 बाइक सवार होते हैं तो पांच को पुरस्कृत किया जाएगा और 10 से कम होने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राइडर को विजेता घोषित किया जाएगा। स्पर्धा में तकनीकी नियमों के अनुसार इसके भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए ए,बी और सी तीन ग्रुप बनाए गए हैं।