छत्तीसगढ़ के एक आईएएस ऑफिसर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल खबरों और सोशल मीडिया के जमाने में एक तस्वीर कोई खबर नहीं है। लेकिन इस तस्वीर के पीछे की कहानी वाकई शानदार है। दरअसल इस तस्वीर में एक कलेक्टर साहब अपनी बेटी के साथ स्कूली बच्चों के बीच दोपहर का भोजन करते नजर आ रहे हैं। ये आइएएस ऑफिसर हैं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण। आपकी हैरानी के लिए बता दें कि अवनीश कुमार शरण की बेटी छत्तीसगढ़ के एक मामूली स्कूल में पढ़ती है, और दोपहर में स्कूल में बनने वाला मिड डे मील ही खाती है। कलेक्टर साहब अक्सर स्कूल आते रहते हैं। एक दिन दोपहर को जब वे स्कूल पहुंचे तो बेटी के साथ ही खाना खाने लगे। डीएम साहब ने लगभग 6 महीने पहले ही अपनी बिटिया का दाखिला इस छोटे से शहर के एक सरकारी स्कूल में करवाया है। इससे पहले इनकी बेटी आंगनबाड़ी स्कूल में पढ़ चुकी हैं।
An IAS officer and collector Balrampur (CG) sharing midday meal with his daughter who is enrolled in government primary school . @htTweets pic.twitter.com/1R7X2JExet
— Ritesh Mishra (@bisani01) November 30, 2017
कलेक्टर साहब की इस तस्वीर पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है। अरुण गुप्ता नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘बेहतरीन कलेक्टर साहब, गगन कपूर ने लिखा है, ‘ क्या दरियादिली दिखाई है साहब आपने अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में भेजकर, शानदार।’ एक शख्स ने लिखा, ‘ऐसे ही लोगों की वजह से देश चल रहा है और इंसानियत जिंदा है।’ वीना राव ने लिखा, ‘जानदार खबर, आपको और शक्ति मिले, आपके तरह की लोगों में और भी इजाफा हो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘जिस दिन नेताओं के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने जाएंगे उसी दिन से इन स्कूलों की हालत सुधर जाएगी।’ एक यूजर ने लिखा कि कलेक्टर साहब को दूसरे स्कूलों को भी इसी तरह बनाने पर ध्यान देना चाहिए।