छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने 21 साल बाद हजामत बनवाई है। मनेंद्रगढ़ निवासी रमाशंकर गुप्ता आरटीआई कार्यकर्ता हैं और गुप्ता ने संकल्प लिया था कि जबतक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को जिला घोषित नहीं किया जाता तबतक वह अपनी दाढ़ी नहीं बनवायेंगे। पिछले साल अगस्त में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) को नया जिला घोषित किए जाने के 21 साल बाद रमाशंकर गुप्ता ने अपनी दाढ़ी बनवाई।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

घोषित जिले के उद्घाटन में लगभग एक वर्ष का समय लगा, इसलिए रमाशंकर गुप्ता ने अपने संकल्प को जारी रखते हुए जिला घोषित होने के एक वर्ष बाद अपनी दाढ़ी बनवाई। उनका संकल्प शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को राज्य के 32वें जिले के रूप में शुरू करने के साथ पूरा हुआ।

इसके साथ ही रमाशंकर गुप्ता ने पहला ज्ञापन एमसीबी जिले के कलेक्टर को भी सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा, “संकल्प था कि जब तक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला नहीं बन जाता मैं अपनी दाढ़ी नहीं बनवाऊंगा। अगर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कभी जिला नहीं बनता, तो मैं अपनी दाढ़ी भी नहीं बनवाता। यह 40 वर्षों का एक संघर्ष था। जिले की पहचान के लिए लड़ने वाले वास्तविक लोगों का निधन हो गया है। अब उनकी आत्मा को शांति मिलेगा।”

इसके साथ ही नया जिला घोषित करने के लिए रमाशंकर गुप्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “मैं इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं। मुझे उम्मीद है कि मनेंद्रगढ़ न केवल छत्तीसगढ़ में, बल्कि देश में भी एक आदर्श जिला बनेगा।”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 32वें जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का लोकार्पण किया। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में होगा जबकि चिरमिरी में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले में 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

बता दें कि एमसीबी के अलावा भूपेश बघेल ने एक और जिले का लोकार्पण किया। शक्ति छत्तीसगढ़ राज्य का 33वां जिला है जिसे जांजगीर-चांपा जिले से अलग कर बनाया गया है। शक्ति जिले का उद्घाटन करने के बाद भूपेश बघेल ने 153 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम बघेल ने क्षेत्र के लोगों को उनके प्यार, स्नेह और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने नए जिले के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।