छत्तीसगढ़ के चरमपंथ प्रभावित बस्तर जिले में एक महिला सहित दो माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि नक्सलियों ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों के सिर पर नकद ईनाम की घोषणा की गई थी।

इनकी पहचान पूर्वी बस्तर संभाग में स्थानीय छापामार दस्ता (एलजीएस) के उप कमांडर हलधर कोरराम (20) और एलजीएस के एक सदस्य मदकम मुक्की उर्फ गीता कोंता के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि वे दोनों क्षेत्र में प्रमुख कैडर थे और पुलिस दलों पर हमला करने और हत्या सहित कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहे थे। आइजी ने बताया कि हलधर पर तीन लाख रुपए जबकि गीता की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए ईनाम की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें समर्पण करने पर जरूरी सहायता मुहैया कराई जाएगी और राज्य सरकार की नीति के तहत पुनर्वास किया जाएगा।