छत्तीसगढ़ के रायपुर में एस्केलेटर पर चढ़ते वक्त एक पिता की गोद से उनका एक साल का बच्चा छिटक कर गिर गया। जानकारी सामने आ रही है कि बच्चे की मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार को रायपुर मशहूर सिटी सेंटर मॉल में हुई।

सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज मौजूद है जिसमें एक शख्स को एक बच्चा हाथ में लिए देखा जा सकता है। बच्चा अचानक शख्स के हाथ से छिटक कर 40 फीट नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

क्या जानकारी सामने आ रही है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस्केलेटर पर चढ़ रहा शख्स 5 साल के एक अन्य बच्चे को एस्केलेटर पर चढ़ने से रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है। तभी उसकी गोद में मौजूद दूसरा बच्चा जिसकी उम्र एक साल थी छूटकर गिर गया। जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार मॉल घूमने आया था। पिता मॉल में अपने दो बच्चों को लेकर घूम रहा था। जब वह एक्सलेटर के करीब पहुंचा तो 5 साल के एक अन्य बच्चे को उसने संभालने की कोशिश की। इस दौरान अचानक उसकी गोद में मौजूद अन्य बच्चा अचानक छिटक कर गिर गया।

लापरवाही के रहते हुए हादसा

सीसीटीवी फूटेज में आसानी से देखा जा सकता है कि बच्चा अचानक गोद से छिटक गया। सोशल मीडिया पर आम लोग इस वीडियो को देखकर काफी दुख जता रहे हैं। लिख रहे हैं कि इतना बड़ा हादसा सिर्फ लापरवाही के रहते हुए है और ऐसे मामलों में सावधानी बरती जानी चाहिए।