छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक किसान ने कथित तौर पर एक बकरी को तीर-कमान से हमला कर मार डाला। इस पर पुलिस का कहना है कि बकरी के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई एक्शन लिया जा सकेगा। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक महेंद्रगढ़ इलाके में शनिवार (4 मार्च) को यह घटना घटी। रिपोर्ट के मुताबिक बकरी ने किसान के खेत में घुस कर फसल को नष्ट कर दिया था, इससे नाराज होकर किसान ने तीर चलाकर उसकी हत्या कर दी। बकरी के मालिक फूल सिंह ने बताया कि जब वह पानी पीने के लिए घर आया हुआ था उसी समय बकरी राम चरन नाम के किसान के खेत में घुस गई और उसने उसे मार डाला। बकरी की मौत के बाद उसके मालिक, आरोपी और उसकी पत्नी के बीच हाथापाई हुई। महेंद्रगढ़ पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस ने बकरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
जांच अधिकारी बीडी सिदार ने बताया- ”जैसा कि शिकायत में बताया गया है कि खेत में कदम रखने के बाद बकरी को मारा गया, रिपोर्ट आने के बाद हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।” बता दें कि बकरी की मौत की जानकारी लगते ही उसका मालिक आरोपी किसान के घर पहुंचा। इसके बाद आरोपी किसान और बकरी के मालिक के बीच झगड़ होने लगा। बीच-बचाव में आरोपी की पत्नी भी आई। देखते ही देखते नौबत हाथापाई की आ गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बकरी की मौत के बाद दोनों परिवारों के बीच हाथापाई हुई।
मामला जब बड़ा तो पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि बकरी की पोस्टमॉर्टन रिपोर्ट आने के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जा सकेगी। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429, 294 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों परिवारों के बीच तनाव बरकरार है और पीड़ित पक्ष कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर निहार रहा है।