छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। जहां शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में एक डॉक्टर ने नाईट ड्यूटी पर तैनात नर्सेज को अपने सामने बैठने के लिए कहा और करीब एक किलो मूंगफली मंगवाकर उनके सामने खाता रहा। आरोप है कि डॉक्टर ने कहा था कि जब तक मूंगफली खत्म नहीं होती तब तक नर्सेज को उसके पास ही बैठना होगा। जिसके बाद इस घटना से आहत दोनों नर्सों ने संबंधित अधिकारी से इसकी शिकायत कर दी। हालांकि अभी तक डॉक्टर की इस हरकत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है मामला: दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, रायपुर के सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर ने बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से नर्सेस को प्रताड़ित किया। मामला गुरुवार की रात 12 बजे का बताया जा रहा है कि जब ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर स्टाफ के ड्यूटी रूम में एक किलो मूंगफली लेकर पहुंच जाता है। इसके बाद नर्सों को बुलाकर सामने बैठने के लिए कहते हुए मूंगफली खाने लगता है। इस दौरान उसने कहा कि जब तक ये मूंगफली खाऊं, तब तक कोई भी यहां से नहीं जाएगा, सभी लोग सब मेरे सामने बैठे रहें। इस घटना के बाद नर्सेज का कहना था कि डॉक्टर के इस ड्रामेंके चलते हम मरीजों की देखने नहीं जा सके। जिसके बाद नाराज नर्सों ने प्राचार्य डॉ. जीएस बघेल से शुक्रवार को इसकी शिकायत कर दी।

National Hindi News, 04 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

डॉक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई: आरोप है कि नर्स द्वारा प्राचार्य डॉ. जीएस बघेल से शिकायत करने के बाद भी प्रबंधन का गैरजिम्मेदाराना रवैया देखेने को मिला। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई तो दूर  अभी तक जवाब-तलब भी नहीं किया गया है। जबकि घटना को तीन दिन से अधिक का समय बीत चुका है। इस बीच नर्सों का कहना है कि उनका इस माहौल में काम करना मुश्किल है।