छत्तीसगढ़ में सरेआम दो बाइक सवारों को मारते कुछ लड़कों का एक विडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारपीट कर रहा यह लड़का छत्तीसगढ़ के विवादित बीजेपी नेता और पूर्व विधायक मंतूराम पवार का बेटा है। मारपीट का यह वीडियो राह चलते किसी शख्स ने बना लिया था, जो काफी वायरल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बीते 15 अगस्त को कांकेर से करीब 100 किलोमीटर दूर पखांजूर इलाके की है। जहां कार को पास ना मिलने पर गुस्साए मुन्नू ने बाइक सवारों की जमकर पिटाई की। वीडियो में मुन्नू दोनों बाइक सवारों को बुरी तरह पीट रहा है। इस दौरान नानू लगातार गालियां बकता रहा। यह भी आरोप हैं कि भाजपा नेता के बेटे ने पीड़ितों को पुलिस में शिकायत ना करने की धमकी भी दी।

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद जब बीजेपी नेता से उनके बेटे की हरकत के बारे में पूछा गया तो नेता ने कहा कि रोडरेज मामले में ऐसी चीजें आम हैं। इस घटना के तीन हफ्ते होने को है, लेकिन मामले में अभी तक कोई शिकायत सामने नहीं आई है। पुलिस का भी कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि यदि पूर्व विधायक का बेटा दोषी है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। देखें वीडियो-

Read Also: VIDEO: राज्‍यपाल की गिरफ्तारी के लिए राजभवन के सामने लगाई खुद को आग

https://www.youtube.com/watch?v=x1_rvRWGwYY