कश्मीर के पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद होने के बाद से देश की जनता आक्रोषित है। ऐसे में हर कोई किसी न किसी तरीके से शहीद परिवारों के लिए समर्थन या फिर पाकिस्तान के लिए गुस्सा जाहिर कर रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ का एक चिकन फूड स्टॉल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि इस फूड स्टॉल ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ नारे लगाने पर चिकन लेग पीस पर दस रुपए का डिस्काउंट देने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में है चिकन फूड स्टॉल: बता दें कि ये फूड स्टॉल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में है। इस फूड स्टॉल का नाम है ‘झटका चिकन तन्दुर’, वहीं फूड स्टाल लगाने वाले शख्स का नाम है अंजल सिंह। अंजल ने अपने स्टॉल पर पोस्टर लगा के रखा है जिस पर लिखा है- पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाने पर लेग पीस में दस रुपए की छूट।

अंजल सिंह का क्या है कहना: ANI से बातचीत के दौरान अंजल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कभी मानवता को महत्व नहीं देता और न ही कभी देगा। इसलिए सभी को दिल से पाकिस्तान मुर्दाबाद कहना चाहिए।

सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल: पाकिस्तान के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के इस अनोखे अंदाज के चलते अंजल का फूड स्टॉल न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में ही पॉपुलर हो रहा है। इस फूड स्टॉल के फोटोज सभी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर और लाइक किए जा रहे हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक इस ANI के ट्विटर पोस्ट पर करीब 1200 से अधिक लाइक्स और 400 से अधिक रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।