Twin Towers Noida: सुप्रीम कोर्ट ने विस्फोटक से नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराने की अनुमति दे दी है। 28 अगस्त को इन्हें गिराया जाएगा। भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता एक बटन दबाकर 9 सेकंड में इन इमारतों को जमींदोज कर देंगे। ये दोनों इमारतें नोएडा के सेक्टर 93ए में हैं। चेतन दत्ता ने बताया कि विस्फोटक के जरिए इमारत गिराने की प्रक्रिया काफी सरल है, बस इसके लिए कुछ एहतियात बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में हम डायनेमो से करंट उत्पन्न करते हैं और फिर बटन दबाते हैं। इस तरह 9 सेकंड के अंदर यह सभी शॉक ट्यूबों में डेटोनेटर को एक्टिवेट कर देगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान वह अपनी टीम के साथ इमारत से लगभग 50-70 मीटर दूरी पर रहेंगे।
चेतन दत्ता ने कहा, “इस प्रक्रिया में कोई खतरा नहीं होगा और हमें पूरा यकीन है कि सुपरेटक की गगनचुंबी इमारतें सही तरीके से गिर जाएंगी… ब्लास्टिंग क्षेत्र लोहे की जाली की चार परतों और कंबल की दो परतों से ढका हुआ है, इसलिए कोई मलबा नहीं उड़ेगा।” यह प्रक्रिया 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे होनी है।
कुतुब मीनार से भी उंचे हैं सुपरटेक के ये अवैध टावर
सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर कुतुब मीनार से भी ऊंचे हैं। इनका नाम एपेक्स और सेयेन है। 28 अगस्त को 9 सेकंड में ध्वस्त होने वाले ये भारत के सबसे ऊंचे ढांचे बन जाएंगे। टावर को ध्वस्त करने से तकरीबन 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा निकलेगा, जिसे साफ होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे।
ट्विन टावर को गिराने का यह अभ्यास 21 अगस्त को शुरू होना था, लेकिन अदालत ने नोएडा प्राधिकरण के अनुरोध को स्वीकार करते हुए विध्वंस की तारीख 28 अगस्त तक बढ़ा दी। ट्विन टावर को ध्वस्त करने के दौरान आस-पास रहने वाले 3000 परिवारों को 10 घंटे तक घरों में कैद रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, ट्विन टावर के पास रविवार को 5 रास्ते बंद रहेंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे 30-45 मिनट के लिए बंद रहेगा।