Tamil Nadu: डीएमके के पूर्व राज्यसभा सांसद डी मस्तान (Ex DMK MP Masthan) की मौत में एक सनसनीखेज नया मोड़ सामने आया है। गुडुवांचेरी पुलिस (Guduvanchery Police) ने शुक्रवार (30 दिसंबर, 2022) को कहा कि तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले (Chengalpattu District) के पलावेली में एक कार में रिश्तेदारों सहित पांच लोगों ने पैसों के लेनदेन को लेकर उनकी गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने कहा कि सांसद की मौत ‘कार्डियक अरेस्ट’ से नहीं हुई थी, जैसा कि पहले दावा किया गया था।

गुडुवांचेरी पुलिस (Guduvanchery Police) ने एक बयान में कहा था कि 22 दिसंबर को शुरू में यह बताया गया था कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद मस्तान (Ex DMK MP Masthan) की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

डीएमके के पूर्व सांसद मस्तान अपने चचेरे भाई इमरान भाषा के साथ त्रिची में अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने जा रहे थे, लेकिन मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने उनके साथ मौजूद रहे लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर की गई थी।

पूछताछ में खुलासा: मस्तान की गला दबाकर की गई हत्या

पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि ड्राइव के बीच में चार व्यक्ति जिनमें- तमीम उर्फ ​​सुल्तान, नजीर, तौफीक अहमद और लोकेश्वरन कार में इमरान भाषा के साथ शामिल हुए और मस्तान की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि हम समझते हैं कि उनको पैसों के लेनदेन के चलते मारा गया। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मस्तान के बेटे ने पुलिस जांच कराने पर दिया था जोर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्तान के बेटे ने साजिश के संदेह में अपने पिता की मौत की पुलिस जांच करने पर जोर दिया था। साथ ही उसकी ऑटोप्सी रिपोर्ट भी मांगी थी। उन्होंने गुडुवनचेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद तांबरम आयुक्त अमलराज ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। पुलिस ने कहा कि कार चला रहे इमरान भाषा ने पूछताछ के दौरान गलत बयान दिए। जिससे संदेह पैदा हुआ।