Chandauli Chhath Puja Accident News: छठ पूजा के दौरान उत्तर प्रदेश के चंदौल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चंदौली में सेल्फी लेते हुए समय नाव पलट गई और नाव में सवार कई लोग नदी में डूब गए। वहीं कई लोग बचने के लिए नाव में कूद गए। इसके चलते अफरा-तफरा मच गई।
घाट पर मौजूद लोगों ने नाव पलटने के बाद डूबे लोगों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। चार लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया, और अन्य की तलाश अभी की जा रही है। दूसरी ओर पुलिस भी गोताखोरों के साथ लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गई है।
कैसे हुआ ये हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा चंदौली के ही बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदोचक गांव में छठ पूजा का माहौल था। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु चंद्रप्रभा नदी किनारे सूर्य को अर्घ देने पहुंचे हुए थे। इस दौरान ही कई लोग नाव में थे। कुछ लोग पूजा कर रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसको लेकर प्रशासन द्वारा कहा गया कि 6 लोग क्रमशः नाव मालिक पिंटू सोनकर, भंटू, रितेश सोनकर, यश, पीयूष और अरुण नाव में थे और नाव पलटी तो सभी नदी में गिर गए।
जानकारी के मुताबिक तीन लोगों को निकाल लिया गया है और तीन अभी भी लापता है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक की मौत की बात भी कही गई है, हालांकि अभी प्रशासन ने मौत की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल एनडीआरएफ और स्थानीय लोग लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।
MP में शर्मसार हुई इंसानियत, जमीन विवाद में शख्स को थार से कुचला; बेटी के कपड़े फाड़कर की पिटाई
