हैदराबाद से एक बूढ़े दंपत्ति का वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स उनके साथ झपटमार करते बूढ़ी महिला की चैन छीनकर भागता कैद हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में दिख रहा है कि एक बूढ़ा शख्स एक बूढ़ी महिला से साथ रोड पर जाता दिख रहा है। उनके पीछे एक शख्स भी दिख रहा है।

जैसे ही बूढ़ा शख्स थोड़ा दूसरी तरफ होता है, तभी मौके का फायदा उठाकर शख्स बूढ़ी महिला के गले पर हमला करके चेन छीन लेता है और भाग जाता है। उसने आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर रखी होती है जिसपर बैठकर वह गायब हो जाता है। बूढ़ा शख्स उसे पकड़ने की कोशिश करते हुए गिर भी जाता है।

दिन-दहाड़े हुई यह लूट हैदराबाद के किस इलाके की है यह फिलाहल साफ नहीं हो पाया है।