उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 10 आश्रितों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये हैं। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच तेज कर दी है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि जिला प्रशासन को विभिन्न संस्थानों की ओर से सत्यापन के लिये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं।
किस बात को लेकर उखड़े हुए हैं योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद?
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में 10 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संस्थानों को भी प्रमाण पत्रों की स्थिति के बारे में बता दिया गया है।
जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों द्वारा आश्रित प्रमाण पत्र के लिए किए जा रहे आवेदन को लेकर निर्देश दिया है कि आवेदन पत्र के साथ शपथ पत्र भी लिया जाए। इसके साथ ही जिन आश्रितों को पूर्व में प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है उन्हें दोबारा प्रमाण पत्र जारी न किया जाए।
अब यूपी में प्राइवेट कंपनियों को हर हाल में देना होगा न्यूनतम वेतन
