केंद्र सरकार ने तेलंगाना को सूखा राहत के लिए केंद्रीय मदद के रूप में 791 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। समिति ने प्रदेश में सूखा प्रभावित जिलों का दौरा करने वाले केंद्रीय दलों की रिपोर्ट की समीक्षा की। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि उच्च स्तरीय समिति ने तेलंगाना के संदर्भ में राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 791 करोड़ रुपए की सहायता को मंजूरी दी है। तेलंगाना सहित 10 राज्यों ने साल 2015 के दौरान 280 से अधिक जिलों में सूखे की घोषणा की है। अल नीनो प्रभाव के कारण पिछले साल मानसून की वर्षा 14 फीसद कम थी।