CBSE class 10th, 12th results 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मई के तीसरे सप्ताह में कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करेगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 10 व 12 के परिणाम 13 से 17 मई 2019 के बीच घोषित किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 के परिणाम पहले घोषित किए जाएंगे फिर इसके दो से तीन दिन बाद 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए 31 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

कॉपियों की जांच शुरू: बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच सीबीएसई ने उन स्कूलों, शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है जिन्होंने मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि हमने शिक्षा निदेशालय (DoE) को स्कूल अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करने के लिए लिखा है। साथ ही इन सभी स्कूलों पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश भी की है।

हजारों शिक्षक कॉपी जांचने से रहे नदारद: बता दें कि बोर्ड के अनुसार, करीब 35,000 शिक्षकों ने 14 मार्च को शुरू हुई कॉपी की मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया था। ऐसे में 1.7 करोड़ प्रतियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक ही पूरी हो पाने की संभावना है। बता दें कि इसके बाद सीबीएसई बोर्ड परिणाम घोषित करेगा।

पहली बार मिलेंगी ये सुविधाएं: बताया जा रहा है कि ये पहली बार है कि बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी के लिए ऐप पेश किया हैं। केंद्रों का पता लगाने के लिए और परीक्षार्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए परीक्षा केंद्र लोकेटर (ईसीएल) ऐप विकसित किया गया है। गौरतलब है कि इस वर्ष की परीक्षा में 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इस परीक्षा का समापन गुरुवार 4 अप्रैल को हुआ जिसमें 18.1 लाख पुरुष और 12.9 लाख महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया।

रिजल्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट: cbse.nic.in and cbseresults.nic.in.