गुजरात के गिर अभयारण्य के कुछ शेर निकल कर पास के जूनागढ़ में पहुंच गए हैं। बता दें कि जूनागढ़ एक शहरी इलाका है जो कि गिर के जंगलों से काफी नजदीक है। बताया जा रहा है कि जंगल से निकले 4 शेरों ने एक गाय पर हमला बोल दिया। इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि चार शेर जूनागढ़ के गुजरात औद्योगिक विकास निगम में घुस आए। गुजरात औद्योगिक विकास निगम का ये क्षेत्र शहरी आबादी से बिल्कुल सटा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को 4 शेर इस इलाके में घुस आए थे। उन सबकी नजर वहां टहल रहे एक गाय पर पड़ी। देखते ही देखते ये चारों शेर उस गाय पर टूट पड़े। शेरों ने गाय को चारों ओर से घर कर उसपर हमला बोला। देखते ही देखते गाय वहीं सड़क पर धराशायी होकर गिर जाता है। गाय के गिरते ही चारों शेर उसपर अपने दांत गड़ा देते हैं। सीसीटीवी फुटेज में ये भी दिख रहा है कि थोड़ी ही देर में उस पूरी जगह पर खून पैल जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से शेरों ने रिहायसी इलाके में घुसपैठ की है। इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी होती रही हैं। लोगों ने मीडिया को बताया कि इसबार तो एक मवेशी को इन शेरों ने अपना निशाना बनया है लेकिन इससे पहले तो ये इंसानों से भी अपनी भूख मिटा चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गिर वन में शेरों की आबादी काफी बढ़ गई है और वन क्षेत्र छोटा होते जा रहा है जिसके चलते अकसर जंगली जानवर रिहायसी इलाकों में घुस आते हैं।
2015 के सेंसस के अनुसार गिर अभयारण्य में शेरों की संख्या कुल 523 है।

