मधु विहार इलाके में शुक्रवार (20 मई) को एक बच्ची कार दुर्घटना के बाद सही सलामत बच गई। यह सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ जिसे एक न्यूज एजेंसी ने जारी किया। दुर्घटना में बाल-बाल बची बच्ची ने कहा, “मैं अपनी ट्यूशन क्लास से लौट रही थी जब सामने से आ रही कार ने मुझे टक्कर मार दी।” बच्ची ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
देखें वीडियो-
WATCH: Horrific accident caught on camera in Delhi’s Madhu Vihar,victim girl escapes alivehttps://t.co/3Br7jx76lA
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016