यूपी में हाल में हुए पंचायत चुनावों में कई ऐसी महिलाएं जीती हैं जो हिंदू हैं, लेकिन उन्‍होंने शादी मुस्लिम से की है। इन सभी ने अपनी शादी सरकार के रिकॉर्ड में रजिस्‍टर्ड करवा  रखी है। इस राज्‍य में जाति और धर्म दोनों लोगों के लिए काफी मायने रखते हैं। इसके बावजूद लोगों ने मुस्लिम पुरुषों की हिंदू पत्नियों को जिता कर एक मिसाल कायम की है। खास बात यह है कि ऐसा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले मुजफ्फरनगर में भी हुआ है। ये महिलाएं अब जिला पंचायत की प्रमुख बनने के लिए दौड़ में हैं।
अनुसूचित जाति (एससी) की महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर मुस्लिम से शादी करने वाली महिलाओं ने सबसे ज्‍यादा संख्‍या में बिजनौर जिले में जीत दर्ज की है। यहां ऐसी तीन महिलाएं हैं। इनमें से एक हैं मोहम्‍मद हुसैन से शादी करने वालीं सुनीता उर्फ सितारा। वह मोहम्‍मदपुर देवमाल III वार्ड से जीती हैं। उन्‍हें हुसैन से प्‍यार हुआ और 2009 में दोनों ने शादी कर ली। हुसैन बताते हैं कि उनके परिवार ने इस निकाहा को मान लिया है। सितारा की जीत के बारे में उनका कहना है, ‘उसने पहली बार लड़ा और जीत गई, क्‍योंकि सभी धर्मों के लोगों ने उसका समर्थन किया।’
एक और दलित सोनी ने नजीबाबाद-II वार्ड से जीत दर्ज की है। उन्‍होंने आठ साल पहले शहाबुद्दीन से शादी की थी। उनका कहना है कि सोनी आज भी हिंदू धर्म ही निभा रही है। बिजनौर में जीतने वाली तीसरी महिला सोनी है। उन्‍होंने लतीफ से शादी की है। वह नजीबाबाद-I से जीती हैं।
मुजफ्फरनगर में पुरकाजी-II वार्ड से जीतने वाली छोटी की आमिर अली से हुई थी। उनकी दो बीवियां हैं। छोटी के बारे में अली कहते हैं, ‘हमें प्‍यार हुआ और 2008 में हमने शादी कर ली।’ छोटी राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं। वह पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की मुख्‍य प्रतिनिधि भी हैं।
लखीमपुर खीरी में राजपत चौधरी बिजुआ-V अवॉर्ड से जीती हैं। उन्‍होंने जलालुद्दीन से शादी की है। वह पास के ही प्राइवेट कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। राजपत का दिल बचपन से ही जलालुद्दीन पर आ गया था। उन्‍होंने 2001 में शादी की। वह बताती हैं, ‘दोनों परिवारों में पहले से दोस्‍ती थी। हमें कोई विरोध नहीं झेलना पड़ा। मैं मंदिर भी जाती हूं और दरगाह भी। मुझ पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है।’ राजपत भी राजनीति में सक्रिय हैं। वह समाजवादी पार्टी की महिला ईकाई की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्‍य हैं। उन्‍होंने 2012 में सीतापुर में हरंगांव से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।
Read Also: