बिहार के बाहुबली नेताओं के कारनामें रोज किसी ना किसी रूप में आते ही रहते हैं। ये बाहुबली किसी भी पार्टी में रहें, इनका सिक्का हमेशा वैसे ही चलते रहता है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।

जहां एक तरफ नीतीश के विधायक अपने को बाहुबली के रूप महिमामंडित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लालू के विधायक पर 16 गोलियां मरवाने का केस दर्ज हो गया है। जदयू के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपने आप को बाहुबली बता, अपना रूतबा दिखा गए। दरअसल विधायक जी नवगछिया में स्कूलों की समस्या का निदान करने के लिए एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस बैठक में उनके कार्यकर्ता ने कहा कि यहां गोपाल मंडल का ही चलता है। जिसके बाद विधायक ने कहा- “हां मेरा ही चलता है क्योंकि मैं बाहुबली हूं”।

हालांकि विधायक गोपाल मंडल ने आगे जो कहा वो कम दिलचस्प नहीं है। विधायक ने कहा, “जितना पैसा लगाकर निर्माण करवाना है करवाइए, हमें कोई आपत्ति नहीं है, सरकार का पैसा है, इसलिए दे देते हैं। मेरे पास तो गाड़ी में तेल भरवाने का भी पैसा नहीं रहता है। तेल भरवाने के वक्त दायां-बायां देखते हैं कि किससे तेल भरवाया जाए”।

दूसरी ओर अब लालू की पार्टी राजद के विधायक और कभी नीतीश के खास रहे बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के खिलाफ बकमा गोलीकांड में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मोकामा विधायक अनंत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बाढ़ के बकमा निवासी और कुख्यात रघुनाथ के ऊपर 16 गोलियां चलवाई है। इस गोलीबारी में रघुनाथ घायल हो गया है।

बता दें कि 7 अगस्त को बाढ़ के बकमा गांव में अपराधियों ने रघुनाथ के ऊपर तब गोलियां चलाई थी, जब वो गांव के ही किसी और के घर के पास था। रघुनाथ ने अपने बयान में कहा कि 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से आसपास उसे गोली मारी गई। पंचायत चुनाव को लेकर ये हमला किया गया है। हालांकि इस हमले में 16 गोलियां चलने के बावजूद कुख्यात रघुनाथ भाग्यशाली रहा और बच गया।

इस हमले ने नीतीश सरकार के सुशासन पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बाढ़ इलाके में फिर से इस तरह का वारदात होना, कहीं टाल इलाके में नए संघर्ष की शुरूआत ना कर दे।