यूपी के सहारनपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां वन्य जीव पर क्रूरता का मामला सामने आया है। जिले के राजूपुर इलाके के गांव रणसुआ में कुछ लोगों ने जिंदा कछुए को आग में जला दिया। इतना ही नहीं तस्करों ने आग में जलते कछुए का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने इसमें शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन फिर उन सभी को रिहा कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी के खिलाफ महज 151 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीते शनिवार को सुबह देवबंद के आकाश कुमार नाम के युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील लगाई थी। शेयर किए गए वीडियो कुछ लोग जिंदा कछुए को जला रहे है। यह साफ समझ में आ रहा था। उस वीडियो को देख पुलिस जांच करने के लिए उसके घर पहुंच गई।
पुछताछ के दौरान वीडियो शेयर करने वाले युवक ने मौके पर ही अपने साथियों का नाम बता दिया। जिसके बाद पुलिस सभी कुछआ तस्करों को थाने ले गई। लेकिन पुलिस बिना किसी कार्रवाई ही छोड़ दिया। जबकि पुलिस के पास इन तस्करों के खिलाफ सभी आरोप मौजूद थे।
वहीं इस मामले पर क्षेत्र के सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जबकि कछुए के साथ अमानवीय कृत वाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत कानूनी अपराध है। जानकारी के अनुसार कछुआ पकड़ने और तस्करी करने, घर में पकाने आदि पर जीव संरक्षण एक्ट की धारा 2,9, 39, 48A, 50, 51 और 52 के तहत कार्रवाई की जाती है।