Mumbai Nagpur Expressway Tyre Punctures: क्या ऐसा हो सकता है कि किसी एक्सप्रेस वे पर एक ही रात में 13 वाहनों के टायर पंचर हो जाएं? लेकिन ऐसा हुआ और इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। यह घटना समृद्धि महामार्ग यानी मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे पर हुई। इस घटना के बारे में पता चलने पर तमाम सरकारी महकमे और पुलिस ने सक्रिय होकर काम किया और ट्रैफिक को चालू किया।

मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे पर कार के टायरों के पंचर होने की सूचना समृद्धि महामार्ग कंट्रोल रूम को रात 8:28 पर मिली। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि NL 01 AE 7143 नंबर वाले एक ट्रेलर से एक भारी लोहे की प्लेट सड़क पर गिर गई थी।

तेज रफ्तार में गाड़ियां जब इस प्लेट के ऊपर से निकलती गईं तो इसके नुकीले किनारों से 13 गाड़ियों के टायर पंचर हो गए।

Maharashtra Politics: सरकार बनने के एक महीने के अंदर महायुति में नया झगड़ा क्यों शुरू हो गया?

महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ ने इस घटना की पुष्टि की है। MSRDC ने बताया कि सूचना मिलने पर हाईवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पंचर हुई गाड़ियों को सड़क के किनारे ले जाया गया। इसके बाद यात्रियों की सेफ्टी को सुनिश्चित किया और उन्हें पानी पीने को दिया।

हालात की गंभीरता को देखते हुए मालेगांव के सरकारी अफसरों से मदद मांगी गई क्योंकि लोहे की प्लेट का वजन इतना ज्यादा था कि वहां मौजूद लोग उसे सड़क से हटा नहीं पाए। इसके बाद मालेगांव टोल बूथ से एक हाइड्रोलिक क्रेन मंगाई गई और प्लेट को सड़क से हटाया गया।

Pune Pub Condom: न्यू ईयर की पार्टी में कंडोम और ORS बांटेगा ये पब, कांग्रेस ने काट दिया बवाल

जिन लोगों की कार के टायर पंचर हुए थे वे इस घटना से बहुत नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में ट्रेलर को आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने जैसे-जैसे हालात को संभाला और कार मालिकों से कहा कि वह लोकल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

पुलिस ने आगे की जांच के लिए ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। रात 8:45 से लेकर सुबह 2 बजे तक पुलिस इसी काम में जुटी रही। हाईवे पुलिस ने गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक को बहाल किया।

क्लिक कर पढ़िए– फडणवीस क्यों बने रहना चाहते हैं गढ़चिरौली के गार्जियन मिनिस्टर?