Kanpur News:  उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार देर रात सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ, जब एक कार 2 ट्रकों के बीच फंस गई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में आईपीएस अरविंद आनंद के परिवार के 4 सदस्य सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर भी जान गंवा बैठा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ हादसा:  जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अरविंद आनंद के पिता दिनेश रजक, मां रजनी, बहन अंकिता, साला देवेंद्र और एक ड्राइवर सोमवार रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उनकी गाड़ी घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित हमीरपुर-सागर हाइवे पर बीरपुर गांव के पास पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक भी कार से भिड़ गया, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार से लाश निकालने में पुलिस को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मामले की जांच कर रहे एसपी संजीव सुमन के मुताबिक, हाइवे के जिस जगह यह हादसा हुआ, वह सुनसान था। अंधेरे की वजह से पुलिस को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

शादी से लौट रहे थे मृतक:  पुलिस ने हादसे में आईपीएस अरविन्द आनंद के परिवार की मौत होने की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, आईपीएस का पूरा परिवार मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला था। वहीं, आईपीएस की पोस्टिंग हावड़ा में है। पूरा परिवार रायबरेली में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।