महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में गुरुवार (16 मई) को आरएसएस चीफ मोहन भागवत एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक गाय को बचाने के चक्कर में हुआ। इसके चलते भागवत के काफिले में शामिल एक कार पलट गई। इस हादसे में सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार का एक टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में गाय को चोट नहीं लगी है।

ऐसे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चंद्रपुर-नागपुर हाइवे पर वरोरा के पास शाम 5:15 बजे हुआ। बता दें कि जेड सिक्योरिटी से लैस मोहन भागवत उस वक्त चंद्रपुर से नागपुर जा रहे थे। इस हादसे में सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया।

National Hindi News, 17 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गाड़ी में सवार थे 6 सुरक्षाकर्मी: बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में यह हादसा हुआ, उसमें 6 सुरक्षाकर्मी सवार थे। यह गाड़ी उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद यह काफिला अपने शिड्यूल के हिसाब से रवाना हो गया। वहीं, घायल जवान को इलाज के लिए नागपुर शिफ्ट कर दिया गया।

पहले भी हुआ था भागवत का एक्सिडेंट: बता दें कि मोहन भागवत इससे पहले भी हादसे का शिकार हो चुके हैं। 6 अक्टूबर 2017 को उनकी तेज रफ्तार कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई थी। यह हादसा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ था।