उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के हरगांव क्षेत्र में बीती रात दो कारों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दस अन्य घायल हो गये। हरगांव के थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने आज यहां बताया है कि सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर दो कारों की टक्कर में 13 लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन लोगों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में अवधेश, सुनील और ओमकार शामिल हैं जो लखीमपुर जिले के रहने वाले है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।