गाजीपुर सब्जी मंडी में सोमवार को विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के पहुंचने पर आढ़तिओं ने अपने शोषण व दमन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। आढ़तिओं ने कहा कि वे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दुर्व्यवहार से आहत हैं। उनकी मांग है कि सिसोदिया माफी मांगे और उनकी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दें, वरना वे हड़ताल पर चले जाएंगे। विपक्ष के नेता के साथ भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा और जगदीश प्रधान भी व्यापारियों की समस्या सुनने मंडी पहुंचे।