गाजीपुर सब्जी मंडी में सोमवार को विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के पहुंचने पर आढ़तिओं ने अपने शोषण व दमन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। आढ़तिओं ने कहा कि वे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दुर्व्यवहार से आहत हैं। उनकी मांग है कि सिसोदिया माफी मांगे और उनकी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दें, वरना वे हड़ताल पर चले जाएंगे। विपक्ष के नेता के साथ भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा और जगदीश प्रधान भी व्यापारियों की समस्या सुनने मंडी पहुंचे।
व्यापारियों ने किया दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कहा- माफी मांगें सिसोदिया
गाजीपुर सब्जी मंडी में सोमवार को विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के पहुंचने पर आढ़तिओं ने अपने शोषण व दमन के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
Written by जनसत्ता
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा नई दिल्ली समाचार (Newdelhi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 28-06-2016 at 02:35 IST