ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के एक प्राइवेट बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस व प्रशासन के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे पीड़ितों को शीघ्र सहायता मुहैया कराए।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। यह हादसा तड़के करीब 5 बजे रबूपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। बस ओरैया डिपो की थी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए।’’ दुर्घटनास्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं और पीड़ितों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ में एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में बस हादसे का संज्ञान लिया है, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस को हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है। जिला मैजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।’’
[bc_video video_id=”6018514921001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना रबूपुरा पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।