उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मध्य प्रदेश से आए बारातियों से भरी एक बस में आग लग गई। नेशनल हाईवे-24 पर हुए इस हादसे में एक बुजुर्ग आग की चपेट में आ गए और उनकी झुलसकर मौत हो गई। अन्य बारातियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
50 लोगों से भरी थी बसः प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सागर जिले के मालथोन थानांतर्गत भैलाइन गांव से राय परिवार बारात लेकर ललितपुर जा रहा था। बुधवार दोपहर विदाई के बाद 50 बारातियों से भरी बस वापस लौट रही थी। जैसे ही बस नेशनल हाईवे-44 पर पटऊआ गांव के पास पहुंची उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने बस को किनारे खड़ा कर दिया।
शीशे तोड़कर कूदे यात्रीः बस में आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया। बारातियों ने किसी तरह शीशे तोड़े और बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान 75 वर्षीय एक वृद्ध बस में ही फंसे रह गए। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है। इस घटना के बाद शादी वाले घर में शोक की लहर फैल गई।
मदद मिलती तो बच सकती थी वृद्ध की जानः बस में आग किन कारणों से लगी इस बात का पता अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पूरी घटना के दौरान किसी ने फंसे हुए वृद्ध की मदद नहीं की अन्यथा उनकी जान बच सकती थी।