कल (सोमवार) रात दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक दूल्हे को गोली मारने का वाक्या सामने आया है। जहां शोर- शराबे के बीच बग्गी पर चढ़कर दो बदमाशों ने दूल्हे को गोली मार दी और फरार हो गए। हालांकि इस वाक्ये में दूल्हा बच गया और गोली कंधे में लगी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला रात करीब 10 बजे का है जब अपने घर खानपुर इलाके से दूल्हा बादल बारात लेकर मदनगीर इलाके में जा रहा था। विवाह स्थल से लगभग 400 मीटर दूर बादल बग्गी पर बैठा था कि तभी बाइक सवार दो बदमाश और बग्गी पर चढ़कर बादल को गोली मारकर फरार हो गए। गोली बादल के कंधे पर लेकिन बारात के शोर-शराबे और ढोल नगाड़ों के बीच किसी को पता ही नहीं चला कि बदमाश बादल को गोली मारकर गए हैं। बदमाशों के भागने के बाद दूल्हा जैसे- तैसे बग्गी से उतरा और उसने बताया कि उसे गोली मारी गई है। जिसके बाद परिवार वालों ने पास के बत्रा हॉस्पीटल में बादल को भर्ती करवाया।

3 घंटे बाद पहुंचा शादी के मंडप
बता दें गोली बादल के कंधे की हड्डी में फंस गई है। जिसको सर्जरी के बाद निकाला जाएगा। लेकिन बादल ने सर्जरी से पहले अपनी शादी को तवज्जो दी और तीन घंटे के इलाज के बाद मंडप पहुंच गया।

पुलिस को दिया बयान
अपने बयान में बादल ने पुलिस से कहा- ‘मैं बग्गी पर बैठा और अचानक दो लोग बग्गी पर चढ़ और मुझे गोली मार दी। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि मुझे कुछ समझ ही नहीं आया। वहीं शोर की वजह से किसी को पता भी नहीं।’ फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। दूसरी तरफ बादल के परिजन को नहीं समझ आ रहा कि कोई क्यों बादल को गोली मारेगा।